Simaria-Aunta Six Lane Road Bridge Latest Update : बिहार वासियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. जी हां…उत्तर और दक्षिण बिहार को एक साथ जोड़ने वाली सिमरिया-औटा सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिक्सलेन सड़क पुल के निर्माण कार्य का करीब 95% काम पूरा हो चुका है। दिसंबर 2024 तक पूरा काम होने की उम्मीद है.
आपको बता दे की पुल का निर्माण कार्य वेलस्पैन एवं एसपी सिंगला कंपनी (Welspan and SP Singla Company) के द्वारा 1165 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है. सिमरिया औटा सिक्सलेन सड़क पुल (Simaria Aunta Six Lane Road Bridge) में कुल 18 पिलर है, और इसकी लंबाई 8.15Km है, जिसमे नदी में पुल की कुल लंबाई 2Km की होगी. जबकि, पहुंच पथ की लंबाई सिमरिया एवं औंटा की तरफ 6Km है। सिमरिया औटा सिक्सलेन सड़क पुल पर तीन-तीन लेन में वाहनों की आवाजाही होगी.
मालूम हो की सिमरिया औटा-सिक्सलेन सड़क पुल (Simaria Aunta Six Lane Road Bridge) उत्तर और दक्षिण बिहार को एकसाथ जोड़ेगा.
इससे सूबे के विकास में गति मिलेगी. सिमरिया औटा सिक्सलेन सड़क पुल के निर्माण होने से सिमरिया गंगा नदी तट पर्यटन स्थल एवं धार्मिक स्थल के रूप में विकसित होगा. भारत में पहली बार इस परियोजना में गंगा पुल का सिंगल वेल फाउंडेशन पर 34 मीटर चौड़ाई वाली सुपर स्ट्रक्चर के साथ किया जा रहा है.