Bullet Train In Bihar

Bullet Train In Bihar : बिहार के इन जिलों से 350 KM की स्पीड से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जानें सबकुछ

Bullet Train In Bihar : बिहार के आम नागरिकों को पटना मेट्रो (Patna Metro) के बाद अब जल्द ही बुलेट ट्रेन (Bullet Train In Bihar) की सौगात मिलने वाली है!

अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार में भी जापान की तरह 350Kmph की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलेगी। इससे यात्रियों का काफी समय बचेगा। आपको बता दे की यह बुलेट ट्रेन बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में बुलेट ट्रेन (Bullet Train In Bihar) के निर्माण कार्य को लेकर तैयारी चल रही है. जिसमे पटना में 60.9Km लंबा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक (Elevated Railway Track) का निर्माण किया जायेगा.

बता दें कि National High Speed ​​Rail Corporation Limited की यह परियोजना Delhi-Varanasi-Patna-Howrah-Kolkata High Speed ​​Rail Corridor का हिस्सा है. इसकी वाराणसी से कोलकाता के बीच की दूरी 799.293Km है. यह 4 राज्य के 18 जिलों से होकर गुजरेगा.

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना, और गया जिलों से होकर 350Kmph की रफ्तार से बुलेट ट्रेन (Bullet Train In Bihar) दौड़ेगी. इन जिलों में अपना एक शानदार स्टेशन होगा. पहले चरण में बक्सर, पटना, और गया में बुलेट ट्रैन के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में आरा और जहानाबाद में स्टेशन का निर्माण होगा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *