Bundelkhand Expressway

यहां बनेगा देश का पहला Solar Expressway, लाखों घरों को मिलेगी बिजली, जानिए- डीटेल्स…

Bundelkhand Expressway : यहां बनेगा देश का पहला सोलर एक्सप्रेस-वे, (First Solar Expressway) लाखों घरों को मिलेगी बिजली, जानिए- डीटेल्स…भारत सरकार के द्वारा सड़क मार्ग को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों नए-नए प्रयास किये जा रहे हैं. जहां पहले सड़के नहीं होती थी, वहां एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी पहल की है.

आपको बता दे की देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे उत्तर-प्रदेश बनेगा, उप्र सरकार ने 296Km लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) के दोनों ओर सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) लगाने का फैसला किया है.

ग्रीन एनर्जी के लिए काम करने वाले वैश्विक संगठन GEAPP ने रिसर्च में पाया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) के दोनों ओर 450 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) लगाए जा सकते हैं.

संगठन के द्वारा बताया गया कि दोनों ओर 450 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plan) लगाए जा सकते हैं. इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आयी है की यह प्रोजेक्ट अगले 15 महीने में तैयार हो जाएगा.

इस परियोजना की लागत लगभग 1,800 करोड़ होगी और इससे बनने वाली बिजली की दर 4 से 4.50 रुपये प्रति यूनिट होगी. 296Km लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के दोनों किनारों पर 15 मीटर जगह पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. इससे पूरे एक्सप्रेसवे पर बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. इसके अलावा सड़क के किनारे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Charging Station) भी बनाए जा सकेंगे.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *