Gorakhpur-Siliguri Expressway

Gorakhpur-Siliguri Expressway : गोरखपुर में बनेगा नया एक्सप्रेस,सिलीगुड़ी से दिल्ली तक कनेक्टिविटी होगी आसान..

Gorakhpur-Siliguri Expressway Latest Update : भारत माला परियोजना के तहत जल्द ही गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक शानदार एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जायेगा।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है।

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने सिलीगुड़ी से दिल्ली तक का सफर आसान करने के लिए गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway) को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) से जोड़ने का निर्णय किया है।

आपको बता दे की करीब 32 हजार करोड़ रुपये की लागत से यह फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। पहले गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन (Gorakhpur-Lucknow four lane) के पास जगदीशपुर-कोनी से इस एक्सप्रेसवे को शुरू किया जाना, लेकिन लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए अब जैतपुर से ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।

NHAI के मुताबिक, सड़क की कुल लंबाई पहले 519.58Km थी, जो अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) से जोड़ने की वजह से करीब 15Km और बढ़ सकती है। लिंक एक्सप्रेस वे से जोड़ते हुए गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस (Gorakhpur-Siliguri Express) वे का नया रुट तैयार करने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है।

मालूम हो की गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे लिंक एक्सप्रेस वे के माध्यम से सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। इसके लिए नया रूट तैयार करने की अनुमति दिल्ली में हुई बैठक में दिया गया। इसके लिए सर्वे शुरु कर दिया गया है। लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए अब जगदीशपुर- कोनी से जैतपुर तक भी एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *