Bullet Train in Bihar : बिहार के लोगों को मेट्रो के बाद जल्द ही बुलेट ट्रेन (Bullet Train in Bihar) की बड़ी सौगात मिलने वाली है. आपको बता दे की बुलेट ट्रेन (Bullet Train in Bihar) के परिचालन को लेकर राजधानी पटना में करीब 60.90Km लंबाएलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए करीब 135.06 हेक्टेयर भूमि की जरूर होगी.
जानकारी के मुताबिक, National High Speed Rail Corporation Limited (नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के संयुक्त महाप्रबंधक और पटना DM के बीच बैठक हुई और इस बैठक में बुलेट ट्रेन (Bullet Train of Bihar) के रूट पर चर्चा की गई.
यह परियोजना वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (Varanasi-Patna-Howrah High Speed Rail Corridor) का हिस्सा है. यह कॉरिडोर देश के 4 राज्यों से होकर गुजरेगी. जिसमे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल शामिल है.
आपको बता दे की इस रूट में 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं. इसमें राजधानी पटना में भी एक स्टेशन का निर्माण होगा. जबकि, पटना में बुलेट ट्रेन (Bullet Train Route of Bihar) की रूट दानापुर, फुलवारीशरीफ, संपतचक, मसौढ़ी और बिक्रम प्रखंड से होकर गुजरेगी. बुलेट ट्रेन (Bullet Train in Bihar) की रेललाइन पूरी तरह एलिवेटेड होगी. ऊंचाई करीब एक-दो मंजिल इमारत के बराबर होगी है.
मालूम हो की National High Speed Rail Corporation Limited (नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के अधिकारियों की मानें तो वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (Varanasi-Patna-Howrah High Speed Rail Corridor) करीब 799.293Km लंबा है. यह उच्च प्राथमिकता वाली HSR परियोजनाओं में से एक है, जो उप्र के वाराणसी से शुरू होकर बंगाल के हावड़ा तक होगी.