List of 5 expressways of Bihar : देशभर में लगातार कई एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। यहां तक की 100 घंटे में 100 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है। अब बिहार में 5 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। इन एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद 38 जिले एक दूसरे से जुड़ जाएंगे। ऐसे में किसी भी जिले के लोग सड़क यानी एक्सप्रेस-वे पर अपने वाहन दौड़ाकर एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे। तो आइए जानते हैं इन सभी एक्सप्रेस-वे के बारे में।
ये हैं बिहार के 5 नए एक्सप्रेसवे
- औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे (अमस दरभंगा एक्सप्रेसवे)
- रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे
- पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे
- बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे
- वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे
औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे (अमस दरभंगा एक्सप्रेसवे) Aurangabad-Jaynagar Expressway : औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे गया से जहानाबाद और नालंदा बॉर्डर होते हुए पटना के कच्ची दरगाह तक आएगा, यहां से 6 लेन पुल के जरिए चकसिकंदर, महुआ (वैशाली) होते हुए ताजपुर (समस्तीपुर) जाएगा और वहां से दरभंगा एयरपोर्ट के पास जयनगर पहुंचेगा.
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे Raxaul-Haldia Expressway : 6 से 8 लाइन का रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे होगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 695 किलोमीटर है। यह जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई और बांका से होकर गुजरेगा।
पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे Patna-Kolkata Expressway : पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे बिहार के 5 जिलों को कवर करेगा और यह सड़क पटना (बख्तियारपुर), नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई (सिकंदरा और चकाई), बांका के कटोरिया, मधुपुर, दुर्गापुर और पानागढ़ से होकर आगे बढ़ेगी।
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे Buxar-Bhagalpur Expressway : बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण से जिन 12 जिलों को बड़ी राहत मिलेगी, उनमें औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, नवादा, जमुई, शेखपुरा, भागलपुर और बांका जिले शामिल हैं।वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे 619 किलोमीटर की लंबाई के साथ चार राज्यों को कवर करेगा, जिसमें से 159 किलोमीटर लंबा हिस्सा बिहार में पड़ेगा।
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे Varanasi-Kolkata Expressway : आपको बता दे की वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे 619Km लंबाई के साथ 4 राज्यों को कवर करेगा, जिसमे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड पश्चिम बंगाल. यह बिहार के 4 जिलों से होकर करीब 159Km लंबाई में गुजरेगी. जिमसें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया शामिल हैं.