14 New Road

यूपी,राजस्थान और छत्तीसगढ़ को एमपी से जोड़ने के लिए बिछेगा 14 नई सड़कों का जाल

भारत सरकार के द्वारा देश को और बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए प्रयास कर रही है. खासकर, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा सभी राज्यों को एक साथ जोड़ने के लिए आए दिन शानदार हाइवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश में 14 नई अंतरराज्यीय सड़कें बनाई जाएगी। इनमें 5 सड़कें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को मध्य प्रदेश से जोड़ेगी।

आपको बता दे की मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए 58.32KM लंबी सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क बछोन- चंदला सरवई-गोरिहार-चंद्रपुरा होते हुए उत्तर प्रदेश के बांदा के मटोंद को जोड़ेगी। इसी तरह, मध्य प्रदेश के अनूपपुर के गढ़ासरई से छत्तीसगढ़ के मुगेंली जिला के पंडरिया को जोड़ने के लिए 46.53KM लंबा सड़क मार्ग बनाया जाएगा। इससे दोनों राज्यों के बीच आवागमन सुगम होगा।

मध्य प्रदेश के 3 सड़क मार्ग राजस्थान सीमा से होते हुए 3 जिलों को जोड़ेंगे। इसमें एक सड़क सिंगरौली से नीमच होते हुए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले को जोड़ेगी। इसके साथ ही थांदला से राजस्थान के बासवाड़ा जिले के कुशलगढ़ और गुना फतेहगढ़ से राजस्थान के बारा जिले के पारोन को जोड़ने के लिए सड़क बनाई जाएगी। इससे दोनों राज्यों के बीच औद्योगिक गतिविधियों बढ़ेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *