Bhagalpur-Sultanganj Bridge

बिहार से झारखंड की दूरी होगी कम – भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा शानदार पुल, जानें क्‍या है नया अपडेट

Bhagalpur-Sultanganj Bridge : उत्तर और दक्षिण बिहार को एक साथ जोड़ने वाली भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल हमेशा सुर्खियों में रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह पुल तीसरी बार गंगा नदी में ध्वस्त हो चूका है. लेकिन क्या आपको पता है यह सड़क पुल बन जाने से NH-31 और NH-80 एक साथ जुड़ जाएंगे, इससे दक्षिण बिहार के विभिन्न जिला वासियों को भागलपुर के रास्ते झारखंड जाने में काफी आसानी होगी।

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल को 2025 तक बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन ,अब फिर से इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब यह पुल 2026 तक बनकर तैयार होगा. इसके साथ ही भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के डिजाइन में भी बदलाव किए जा रहे हैं. इसलिए इसमें देर हो रही है. संभावना है कि 2026 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

आपको बता दें कि भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के बन जाने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा. दरअसल, सीमांचल क्षेत्र के जिला वासियों को भागलपुर समेत झारखंड के कई इलाकों की दूरी घट जाएगी. सीमांचल से झारखंड की दूरी करीब 60Km कम हो जाएगा. दूरी कम होने से समय व भाड़ा दोनों की बचत होगी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *